Sunday 27 May 2018

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का वृद्धा आश्रम में हुआ निधन, संतान ने नहीं ली सुध

geeta kappor died
ndtv.com
कहते हैं कि सुख में इंसान का साथ सभी देते हैं. लेकिन दुख में केवल अपने ही साथ देते हैं. इंसान के लिए सबसे मुश्किल घड़ी वह होती है. जिस समय वह दुख में होता है लेकिन उसका अपना कोई उसके पास नहीं होता है. मां-बाप इंसान के लिए भगवान से भी बढ़कर होते हैं. लेकिन जब बच्चे मां-बाप के अंतिम समय में भी उनके पास ना हो तो उस समय मां बाप के लिए सबसे मुश्किल पल होता है.बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री गीता कपूर का शनिवार को वृद्धा आश्रम में निधन हो गया. इस अभिनेत्री ने कमल अमरोही की फिल्म पाकीजा में राजकुमार की दूसरी पत्नी का रोल अदा किया था. इन्होने शनिवार की सुबह प्रातः काल 9 बजे वृद्धा आश्रम में आखिरी सांस ली. लेकिन दुख की बात यह है कि इनके अंतिम समय में इनका कोई भी बच्चा इनसे मिलने तक नहीं आया.
geeta kapoor died
financialexpress.com
प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने निधन के समय बताया कि उनके बच्चे इन्हें 2 साल पहले हॉस्पिटल के ईसीजी में छोड़कर चले गए थे. इसके बाद से ही वह लोग इन्हें वृद्धा आश्रम में रखे हुए थे. इन्होंने वृद्धा आश्रम में इनकी बहुत देखभाल की. यह अपने बेटा और बेटी से मिलने को बहुत व्याकुल थी. पिछले 1 साल से यह अपने बच्चों का इंतजार कर रही थी. अपने बच्चों  से मिलने की चिंता के कारण यह दिन पर दिन कमजोर होती जा रही थी. पिछले हफ्ते इन्होंने अपने बेटे और बेटी को खुश करने के लिए एक ग्रांड ब्रेकफास्ट भी अरेंज किया था. लेकिन वह बच्चे फिर भी इनसे मिलने नहीं आए और यह अपनी इसी इच्छा के साथ दुनिया से चली गई.
इनके निधन के समय इनके बच्चों का इंतजार किया गया. इसके बाद वहां के सभी लोगों ने इनके शव को 2 दिन तक हॉस्पिटल के अंदर रखने का निश्चय किया ताकि इनके बच्चे आकर इनका अंतिम संस्कार कर सकें. प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा कि यदि इनके बच्चे 2 दिन के अंदर नहीं आते हैं. तो हम सभी लोग मिलकर इनका विधिवत संस्कार करेंगे.
आप ऐसे बच्चों के लिए क्या कहना चाहेंगे कमेंट करके अपनी राय जरुर दें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel