Saturday 26 May 2018

जो व्यक्ति किन्नरों को इस अवस्था में देख लेता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं

hijra
flickr.com
आप सभी लोग किन्नर समाज के बारे में भली-भांति जानते हैं. किन्नर लोग हमेशा शादी या उत्सव के अवसर पर आपके घरों में आते हैं और तालियां बजाकर पैसे मांगते हैं. कहां जाता है कि त्रेता युग में श्री रामचंद्र जी ने इनकी सेवा से खुश होकर इन्हें यह वरदान दिया था कि जब भी यह किसी व्यक्ति को आशीर्वाद या श्राप देंगे तो वह कभी खाली नहीं जाएगा.यदि किन्नर दिल से खुश होकर आपको कोई आशीर्वाद देते हैं तो आपके घर में बरकत होने लगती है.लेकिन यदि किन्नर किसी बात से नाराज होकर आपको दिल से बददुआ देता है तो आप जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते हैं. किन्नर समाज से जुड़ी कुछ खास बातें जिनके बारे में शायद आपको जानकारी ना हो. आज हम आपको बताने जा रहे हैं. किन्नर लोग हमेशा अपने जन्म को लेकर दुखी रहते हैं. उनके किन्नर होने के कारण उन्हें कोई काम भी नहीं देता है. इसलिए मजबूरी वश उन्हें घर-घर जाकर तालियां बजाकर रोटी कमानी पड़ती है.
kinner society
flickr.com
कहा जाता है कि किन्नर समाज का जब कोई सदस्य मर जाता है तो उसके सभी साथी उसको चप्पलों से पीटते हुए श्मशान घाट तक ले जाते हैं. उनका यह मानना है कि ऐसा करने से किन्नर को मुक्ति मिलती है और वह दोबारा किन्नर समाज में जन्म नहीं लेगा.यदि कोई व्यक्ति किन्नर के दाह संस्कार के समय उसको देखता है और उसे देखकर मन में कोई विश करता है. तो वह इच्छा जरुर पूरी होती है. यदि आप कभी किसी किन्नर को इस हाल में देखें तो अपने मन में कोई विश कर ले. आपकी वह विश एक ना एक दिन जरुर पूरी होगी.
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें.


No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel