Friday, 11 May 2018

एक लड़के ने मेट्रो ट्रेन में प्राइवेट पार्ट निकाल कर लड़की को पकड़ा,जाने क्या है मामला

metro train case in bengleru
बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन में 27 वर्षीय लड़के ने अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर लड़की को पकड़ लिया. जब लड़की ने शोर मचाया तो लोगों ने पकड़कर उसकी अच्छी धुनाई करी.उसके बाद लोगों ने उसे जयानगर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया. लड़के का नाम बी हेगड़े है और वह एक प्राइवेट फर्म में ऑडिटर है. लड़की बेलनडोर की प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है.
लड़की शाम के समय अपने ऑफिस से निकलकर मेट्रो ट्रेन में सवार हुई थी. करीब शाम 5 बजे वह राजाजीनगर स्टेशन से बानाशंकरी जा रही थी. ट्रेन में बहुत भीड़ थी. उस भीड़ के अंदर एक लड़का उस लड़की से चिपक कर खड़ा हुआ था.लड़की ने उसे थोड़ा दूर हटने के लिए कहा लेकिन उस लड़के ने कहा की ट्रेन में बहुत भीड़ है. मैं पीछे नहीं हट सकता. भीड़ का बहाना बनाकर वह लड़का लड़की को परेशान कर रहा था. करीब 15 मिनट बाद लड़की को कुछ चिपचिपापन महसूस हुआ तो उसने पीछे मुड़कर देखा. उसने देखा कि लड़के की पैंट की जिप खुली हुई है और उसका प्राइवेट पार्ट बाहर निकला हुआ है. यह देखकर लड़की को गुस्सा आ गया और वह चिल्लाने लगी. उसका शोर सुनकर वहां पर मौजूद पैसेंजर लड़के को बुरी तरह से पीटने लगे. उसके बाद सभी लोगो ने मिलकर उसे जयानगर पुलिस स्टेशन में पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया और विभिन्न धाराओं के तहत उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लेकिन इस बात से यह साबित होता है कि जब समाज के सभी लोग एक जगह इकट्ठे होकर सही निर्णय लेते हैं तो किसी भी लड़की के साथ कुछ बुरा नहीं हो सकता.जब सारा समाज एकजुट होकर अपराधियों को सजा देता है तो कानून भी साथ देता है.चाहे कोई कितना ही पावरफुल आदमी क्यों न हो जब सारा समाज एकजुट होता है तो जनता का फ़ैसला मानना ही पड़ता है.इसलिए जब भी कहीं किसी लड़की के साथ कुछ गलत होते देखें तो उसका विरोध करें.यदि जनता के द्वारा ही अपराधी को सजा मिल जाए तो देश में अपराधियों की संख्या भी कम हो जाएगी.
क्या आप इस बात से सहमत हैं कमेंट करके जरूर बताएं. पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक जरूर करें.



No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel