Wednesday 16 May 2018

किसान ने अपनी बेटी को हेलीकापटर मे बिठा कर विदा किया,बेटी की बात सुन रो पड़े लोग

gyan guru tech
google
मां बाप अपने बच्चों की सभी इच्छा पूरी करते हैं. उनकी इच्छा पूरी करने के लिए वह कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं और जब बात एक बेटी की शादी और उसकी विदाई की हो तो मां बाप पैसे की परवाह नहीं करते हैं. उनका बस एक ही लक्ष्य होता है कि बेटी की शादी और विदाई धूमधाम से हो जाए. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में रहने वाले एक किसान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी बेटी के लिए ऐसा काम किया जो की बहुत ही हैरान करने लायक है. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मैरी गांव में रहने वाले एक किसान दंपति ने अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर में करके यह साबित कर दिया कि माँ बाप के लिए बेटी बेटो से कम नहीं होती है.
gyangurutech
इनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. यह पहले दो बेटियों की शादी कर चुके हैं. छोटी बेटी सुधा की शादी पालर गांव के अजय के साथ तय हुई थी.बेटी की यह इच्छा थी कि उनकी विदाई हेलीकॉप्टर से की जाए. बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने पैसे की परवाह किए बिना हेलीकॉप्टर मे अपनी बेटी की विदाई करी.अपने पापा की इस कारनामे से उनकी बेटी बहुत खुश है. जिस समय बेटी की विदाई हो रही थी. बेटी का कहना था कि पापा के इस कारनामे से उसकी जीवन भर की सभी इच्छाएं पूरी हो गई है. जिस समय बेटी की विदाई हो रही थी.वहां पर पूरा गांव एकत्रित हो गया था.
google
माँ बाप अपने बच्चो की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उस पिता की इस कोशिश के लिए वहां के सभी लोग उनके इस जज्बे को सलाम करते हैं. क्योंकि इससे समाज को एक संदेश मिलता है कि अब जमाना बदल चुका है. बेटियों को भी बेटों के समान अधिकार हैं.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट करके जरूर बताएं कि आपकी बेटिओ की प्रति क्या राय है. 



No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel