नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु में आपका स्वागत है.आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी को सरकारी नौकरी की आवश्यकता होती है. क्योंकि
प्राइवेट नौकरी का कोई भरोसा नहीं होता कि वह नौकरी कब हाथ से चली जाए. इसलिए सभी लोग
चाहते हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी मिले. सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों विद्यार्थी
प्रतिवर्ष अप्लाई करते हैं और कठिन परिश्रम करते हैं. सरकारी
नौकरी पाने के लिए आपको ऐसी किताबें पढ़नी चाहिए जिससे आपको यह पता चले की परीक्षा मे पास होने के लिए कैसे प्रश्नों का जवाब देना होता
है. इसके अलावा
आपका GK भी अच्छा होना चाहिए. क्योंकि जब आप IAS परीक्षा पास कर लेते हैं. तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया
जाता है और आपसे GK से संबंधित प्रश्न किए जाते हैं.आपकी इसी समस्या के समाधान के लिए हम आप के लिए IAS से संबंधित पोस्ट डालते रहते हैं. ताकि आप IAS इंटरव्यू
को आसानी से पास कर सकें.
1.
IAS इंटरव्यू के दौरान लड़की से पूछा गया चंद्रमा पर जीवन क्यों
संभव नहीं है.
उत्तर.क्योंकि चंद्रमा पर जल और वायु दोनों ही नहीं है. इसलिए जलवायु के बिना मनुष्य
जीवित नहीं रह सकता
है.
2.
किस राष्ट्र में ताश का आविष्कार हुआ था
उत्तर. चीन
3.
बताइए वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती है.
उत्तर. परछाई
4.
दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जहां पर प्रतिवर्ष राष्ट्रपति
का चुनाव होता है.
उत्तर. स्विट्जरलैंड
एक ऐसा देश है जहां पर हर वर्ष राष्ट्रपति का चुनाव होता है.
5.
अगर राष्ट्रपति की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाए तो जिम्मेदार कौन
होगा.
उत्तर. भारतीय
संविधान के अनुच्छेद 361
में लिखा गया है कि यदि राष्ट्रपति की
गाड़ी से कोई हादसा हो जाता है तो इसके लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे. केस राज्य सरकार
पर चलेगा और पीड़ित व्यक्ति मुआवजे का हकदार होगा.
6. भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का राष्ट्रपति कौन था.
उत्तर. लॉर्ड रिपन
7.
ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है.
उत्तर. चींटी
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे
दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दे और कमेंट करके अपनी राय जरूर दें. जिससे हमें यह पता
चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. ताजा खबरों और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी.आपका दिन शुभ हो.
No comments:
Post a Comment