नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु में
आपका स्वागत है. अगर आप IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे
हैं. तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है. कि IAS परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते
हैं.IAS परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है और इस परीक्षा
में लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं. बहुत परिश्रम करने के बाद
भी कुछ विद्यार्थी ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. परीक्षा
पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जिस प्रकार IAS परीक्षा पास करना मुश्किल होता है. उसी प्रकार IAS का इंटरव्यू भी मुश्किल होता है. क्योंकि IAS इंटरव्यू में ऐसे प्रश्न किए जाते हैं. जो किताबों से संबंधित नहीं होते हैं. यह प्रश्न आपके
GK से संबंधित होते हैं. जिस कंडीडेट का
GK अच्छा होगा
वही इस इंटरव्यू को पास कर सकेगा. यदि आपका GK अच्छा नहीं है. तो आपको ऐसी किताबें पढ़नी
चाहिए जो GK से संबंधित हो या फिर ऐसी न्यूज़ पढ़नी चाहिए जिसमें
GK से संबंधित प्रश्न आते हैं. आज की भागदौड़
भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है. कि इतनी सारी किताबों का अध्ययन कर सके.
इसलिए हमने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए IAS से संबंधित पोस्ट डालनी शुरू की है. आप हमारी
सभी पोस्ट को फॉलो करते रहे . जिससे आपको IAS इंटरव्यू पास करने में बहुत मदद मिलेगी.
1. IAS इंटरव्यू के दौरान लड़की से पूछा गया यदि आपको
तीन ऐसे कमरों में से किसी एक कमरे में बंद कर दिया जाए जिसमें आपको 1 दिन के लिए रहना हो तो आप कौन से कमरे में
रहना चाहोगी.पहला कमरा जिसमें हत्यारे बंद हैं दूसरा कमरा जिसमें आग लगी हुई है तीसरा
कमरा जिसमें 3 महीने से
भूखे शेर बंद है.
उत्तर. मैं तीसरे कमरे में रहना चाहूंगी क्योंकि
जिस कमरे में 3 महीने से
भूखे शेर हैं 3 महीने से
भूखे शेर तो वैसे ही भूख से मर गए होंगे तो मरे हुए शेर मेरा क्या बिगाड़ सकते हैं.
दोस्तों आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो नीचे
दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दे और कमेंट में राय दें जिससे हमें पता चले
कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. हमें आपकी सहायता करने में
बहुत खुशी होगी. ताजा खबरों और रोचक जानकारी
के लिए आप हमें फॉलो करते रहे आपका दिन शुभ हो.
No comments:
Post a Comment