सोनाक्षी
सिन्हा भारतीय बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं. यह शत्रुघन सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी हैं. इनके पिताजी शत्रुघन सिन्हा भी अपने जमाने के एक प्रसिद्ध सुपरस्टार रह चुके हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फिल्मी कैरियर की
शुरुआत फिल्म दबंग से शुरू की थी. दबंग में इनके साथ अभिनेता सलमान खान ने हीरो का
रोल अदा किया था.
जिसमे सोनाक्षी सिन्हा का एक डायलॉग कि साहब थप्पड़ से डर नहीं लगता प्यार से
डर लगता है बहुत मशहूर हुआ था. यह डायलॉग इतना प्रचलित हुआ था कि यह उस समय बच्चे बच्चे की जुबान पर था. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने एक गांव की
लड़की का रोल अदा किया था. इस रोल को निभाने से पहले उसने अपना वजन कम करने
के लिए काफी वर्कआउट भी किया था. बताया जाता है कि इस फिल्म में इस रोल को अदा
करने के लिए उन्होंने वर्कआउट करके अपना 10 किलो वजन कम किया था. इस फिल्म के लिए इन्हें सन 2013 में फिल्म फेयर बेस्ट
एक्टर अवार्ड भी मिला था. आज सोनाक्षी सिन्हा ने अपने अभिनय के बल पर
बॉलीवुड में दर्शकों के दिल पर धूम मचा रखी है. जब भी इनकी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होती है .लोग इनकी फिल्म देखने के लिए एडवांस में टिकट बुकिंग करा लेते हैं. सोनाक्षी सिन्हा की कुछ हिट फिल्में Dabang, Rowdy Rathore, Himmatwala, जोकर, ओह माय गॉड, सन ऑफ सरदार, Boss, बुलेट राजा, Tevar ,अकीरा है .सोनाक्षी सिन्हा को कुकिंग और पेंटिंग करने का भी शौक है. इनको बचपन से ही साड़ी पहनने का बहुत शौक था. इनको कई फिल्मों में भी साड़ी पहने हुए देखा गया है. सोनाक्षी सिन्हा अपनी वास्तविक जिंदगी में भी बहुत ऊंचे विचार रखती है. उन्होंने अपनी फिल्म Dabang की सारी कमाई को एक एनजीओ को दान कर दिया था.
सोनाक्षी
सिन्हा के इस नेक कार्य के लिए नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक करके उन्हें लाइक जरुर दे और कमेंट में अपनी राय जरुर दें.
No comments:
Post a Comment