बॉलीवुड के स्टार देवानंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा लाहौर में पूरी की थी. अपने जमाने में देवानंद काफी मशहूर अभिनेता थे. अपनी जबरदस्त एक्टिंग और आकर्षक पर्सनालिटी के कारण यह काफी चर्चा में रहते थे. उस समय देवानंद लोगों के दिलों पर राज करते थे. लोग इनको देखने के लिए दीवाने थे. इनकी फिल्में ऐसी हैं जो आज भी हम देखते हैं तो बहुत रोमांचित होते हैं. इसलिए इन्हें उस समय बेस्ट एक्टर ऑफ बॉलीवुड से भी नवाजा गया था. अगर इनकी पर्सनैलिटी की बात की जाए तो कहा जाता है कि जब देव साहब काले कपड़े पहनते थे. तो बहुत सुंदर दिखते थे. यह जब भी काले कपड़े पहनकर घर से बाहर निकलते तो लोग इन्हें देखने के लिए इकट्ठे हो जाते थे.
एक बार देवानंद किसी काम से बाहर निकले थे. तभी कुछ लड़कियां ऊपर से इन्हें झांकने लगी. इस दौरान एक लड़की छत पर से नीचे गिर गई और उसकी जान चली गई. देव आनंद को इस बात से बहुत दुख हुआ था. जब यह बात मीडिया में आई तो काफी बवाल मच गया. उस समय यह मुद्दा कोर्ट में चला गया और कोर्ट ने यह फैसला किया कि देवानंद काले कपड़े नहीं पहनेंगे. वैसे तो कोर्ट के द्वारा इस प्रकार के फैसले नहीं लिए जाते है. लेकिन जनता की भलाई को ध्यान में रखते हुए कोर्ट को मजबूरन यह फैसला देना पड़ा. तभी से देवानंद ने काले कपड़े पहनना बंद कर दिया. आज शायद ही कोई ऐसा अभिनेता हो जिसके प्रति लोगों की ऐसी दीवानगी हो कि लोग उसके लिए अपनी जान देने को तैयार हो. आज देवानंद हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में हैं.
ऐसे महान अभिनेता के लिए कमेंट मे अपनी राय जरुर दें और उनके लिए नीचे देख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक करके उन्हें लाइक दें. ताजा खबरों और रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करते रहे.
No comments:
Post a Comment