![]() |
SSC QUESTION |
SSC की लिखित परीक्षा मे अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर
1.आकाश नीला दिखाई देता है क्योंकि
A सभी रंग मिलकर नीला रंग बनाते हैं
B श्वेत प्रकाश में नीला घटक प्रबल होता है
C वायुमंडल अन्य रंगों की अपेक्षा नीले रंग का अधिक प्रकीर्णन करता है
D वह वस्तुतः नीला है
Ans C वायुमंडल अन्य रंगों की अपेक्षा नीले रंग का अधिक प्रकीर्णन करता है
2.संचार उपग्रह में पृथ्वी के स्टेशन से सिगनल ग्रहण कर के विभिन्न दिशाओं में भेजने वाला यंत्र है
A ट्रांसफार्मर
B ट्रांजिस्टर
C ट्रांसपाउण्डर
D ट्रान्सडयूसर
Ans C ट्रांसपाउण्डर
3.सांता क्लाज का मूल नाम था
A सेंट क्रिस्टोफर
B सेंट पीटर
C सेंट जॉन
D सेंट निकोलस
Ans D सेंट निकोलस
4.निम्न में किसके उत्पादन में भारत संसार में पहले स्थान पर है
A निकल के
B यूरेनियम के
C माइका के
D मैगनीजकी
Ans C माइका के
5.दृष्टि के पशचदीपिती सिद्धांत के आधार पर निर्मित होता है
A कैमरा
B स्पेक्ट्रोस्कोप
C सिनेमा
D पेरिस्कोप
Ans A कैमरा
6.सोल्डर किस धातु का मिश्रण है
A टीन और लेड
B टीन और जिंक
C जिंक और लेड
D कॉपर और जिंक
Ans A टीन और लेड
7.निगम कर संघ द्वारा लगाया जाता है और उसका विनियोजन किया जाता है
A राज्यो द्वारा
B संग द्वारा
C राज्यो तथा संघ दोनों द्वारा
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans C राज्यो तथा संघ दोनों द्वारा
8.दुग्ध एक ऐसा कोलाइडी तंत्र है जिसमें
A पानी को वसा मे प्रक्षेपित किया जाता है
B वसा को पानी में प्रक्षेपित किया जाता है
C वसा और पानी एक दूसरे प्रक्षेपित हो जाते हैं
D वसा घुल जाती है
Ans B वसा को पानी में प्रक्षेपित किया जाता है
9.भारतीय नागरिकता का अंत किस प्रकार से हो सकता है
A नागरिकता का परित्याग करने से
B सरकार द्वारा नागरिकता छीनने से
C अन्य देश की नागरिकता स्वीकार करने से
D उपरोक्त सभी
Ans D उपरोक्त सभी
10.आधुनिक ओलंपिक खेल सर्वप्रथम कब एवं कहां आयोजित किए गए थे
A 1796 ई.एथेन्स
B 1896 ई.एथेन्स
C सन 1906 ई. पेरिस
D 1916 ई. बर्लिन
Ans B 1896 ई.एथेन्स
11.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है
A 4 मार्च
B 8 मार्च
C 5 जून
D 8 जून
Ans B 8 मार्च
No comments:
Post a Comment