Thursday, 5 October 2017

आखिरकार सामने आना ही पड़ा हनीप्रीत को,खुल गयी राम रहीम और हनीप्रीत के संबंधो की सच्चाई

गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत आखिरकार सामने आ ही गई.रेप केस में सजा भुगत रहे गुरमीत राम रहीम की मुँहबोली बेटी और उसकी सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत ने आज तक के इंटरव्यू में बताया कि गुरमीत राम रहीम उसके पिता समान है.वह उनको एक बेटी की तरह लाड करते है.हनीप्रीत ने मीडिया से यह सवाल किया कि क्या एक बेटी का अपने पिता से लाड करना गलत है.उसने इंटरव्यू के दौरान मीडिया पर आरोप लगाते हुए यह कहा की उनके बारे में बहुत कुछ गलत दिखाया गया है और वह इसके खिलाफ पंजाब हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगी.
नरकंकालो की बात को गलत ठहराया
हनीप्रीत ने कहा डेरे के अंदर नरकंकालों के बारे में तो बताया गया है.लेकिन अभी तक कोई भी नरकंकाल डेरे के  के अंदर नही पाया गया.उसके अनुसार यह सब उनके खिलाफ़ साजिश के तहत किया गया है.
पंचकूला में दंगे भड़काने का आरोप गलत ठहराया
हनीप्रीत के ऊपर पंचकूला में दंगे भड़काने का आरोप लगाया गया है.उसने कहा कि उसका पंचकूला की दंगो में कोई हाथ नहीं है.उसने कहा कि क्या कोई ऐसी वीडियो क्लिप दिखा सकता है जिसमें की वह लोगों को भड़का रही हो.पंचकूला में गुरमीत राम रहीम से हेलीकॉप्टर में मिलने की मंजूरी कोर्ट ने दी थी.वह अपनी मर्जी से वहां नहीं गई थी.इस प्रकार उसने सभी आरोपों को बेबुनियाद ठहराया.
गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत के बीच अवैध सम्बन्धो की बात को गलत ठहराया
जब आजतक के रिपोर्टर ने उसके पूर्व पति विश्वास गुप्ता के द्वारा उसके और गुरमीत राम रहीम के बीच अवैध संबंधों के बयान की बात को दोहराया तो हनीप्रीत ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया.हनी प्रीत ने यह कहा है कि मीडिया उसके बारे में बहुत कुछ गलत बता रही है.उसने कहा ऐसा कभी सपने मे भी सोचा नहीं था जो कि आज मीडिया लोगो को दिखा रही है.यह सब सुनकर वह भारी डिप्रेशन में चली गई थी जिसके कारण वह इतने दिनों तक मीडिया के सामने नहीं आ सकी. हनीप्रीत ने खुद को और गुरमीत राम रहीम को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह पंजाब हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके साथ न्याय किया जाएगा.
आप सभी अपने कमेन्ट करके हनीप्रीत के बारे मे अपनी राय जरुर दे.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel