![]() |
motivational quotes in hindi |
2.दूसरों के साथ व्यवहार में मानवीय बने नियम को अमल में लाए.खुद से पूछें इस समस्या से निपटने का मानवीय तरीका क्या है.आप जो भी करें उससे यह दिखना चाहिए कि आप की नज़रों में लोग सबसे पहले आते हैं.दूसरे लोगों के साथ वही व्यवहार करें जो आप अपने लिए चाहते हो.आपको बहुत लाभ होगा.
3.प्रगति के बारे में सोचें.प्रगति के बारे में विश्वास करें और प्रगति के लिए कोशिश करें.हर वह काम जो आप करते हो उसमें सुधार के तरीके सोचे. अपने हर काम में ऊंचे स्तर बनाने के बारे में सोचें.लंबे समय तक साथ-साथ काम करते रहने के बाद अधीनस्थ अपने बॉस की कार्बन कॉपी बन जाते हैं.यह सुनिश्चित कर लें कि मास्टर कॉपी डुप्लीकेट करने के काबिल हो.यह संकल्प करें घर में,नौकरी में,सामाजिक जीवन में,मैं प्रगति के लिए प्रयास करुंगा.
4.अपने आप से बात करने के लिए समय निकाले और अपने चिंतन की प्रबल शक्ति का दोहन करें.एकांत के बहुत फायदे होते हैं.इसका उपयोग अपनी रचनात्मक शक्ति को मुक्त करने में करें.अपनी व्यक्तिगत और बिजनेस समस्याओं को हल करने के लिए एकांत का प्रयोग करें.हर दिन सिर्फ सोचने के लिए कुछ समय अकेले गुजारें.उसी चिंतन तकनीक का प्रयोग करें जिसका प्रयोग सभी महान लीडर करते हैं.अपने आप से अकेले में बात करें.
बड़ा सोचने में जादुई ताकत है.परंतु भूलना कितना आसान होता
है.जब भी आप के सामने मुश्किलें आएंगी.यह खतरा होगा कि आपका सोच सिकुड़ जाए.आकार
में छोटा हो जाए,वह ओछा हो जाए और जब ऐसा हो जाता है तो आप हार जाते हैं.नीचे कुछ
संक्षिप्त मार्गदर्शक सिद्धांत दिए गए हैं जो आपको तब भी महान बने रहने में
मदद करेंगे.जब आपके सामने ओछा सोचने के प्रलोभन मौजूद हो.
शायद आप इन सिद्धांतों को छोटे-छोटे कारदो पर लिख कर रखना चाहे.
A.जब छोटे लोग आपको नीचे दिखाना चाहें,तो बड़ा सोचिये :-निश्चित रूप से दुनिया
में ऐसे लोग होते हैं.जो चाहते हैं कि आप हार जाए.जीवन में दुर्भाग्य आ जाए.आपको
डांट पड़ जाए परंतु यह लोग तब तक आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकते.जब तक आप यह तीन
बातें याद रखेंगे.
1.अगर आप घटिया लोगों से लड़ने से इनकार कर दें तो आप जीत जाते हैं.ओछे लोगों से लड़ने से आप का आकार छोटा हो जाता है.इसलिए महान बने रहें.
2.पीठ पीछे बुराई कर बुरा ना माने.यह आपके विकास और प्रगति का सबूत है.
3.याद रखें पीठ पीछे बुराई करने वाले मनोवैज्ञानिक रूप से
बीमार होते हैं.महान बने रहें और उनके प्रति सहानभूति रखें.अपनी सोच को इतना बड़ा
रखें कि ओछे लोगों के हमलो का आप पर कोई असर ना हो.
No comments:
Post a Comment