हम सभी बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं. जब हमारा खाता खुल जाता है तब हमें बैंक
की तरफ से डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड दिया जाता है.जब हमें डेबिट कार्ड और
क्रेडिट कार्ड मिलता है.तब हम उन कार्ड का उपयोग खरीदारी करने में करते हैं या फिर
ATM मशीन से पैसा निकालने में उपयोग करते हैं.लेकिन
हमें आज तक यह नहीं पता कि डेबिट कार्ड से मिलने वाला एक बहुत बड़ा फायदा है.जो कि
कर्मचारियो द्वारा हमें नहीं बताया जाता.बैंक कर्मचारी हमें सिर्फ डेबिट कार्ड के
चार्जेस ही बताते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं जो डेबिट कार्ड हम बैंक से लेते हैं.उस
डेबिट कार्ड पर 1 लाख से 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी मिलता है.हर
कार्ड पर उसके हिसाब से अलग-अलग दुर्घटना बीमा दिया
जाता है.लेकिन बैंक कर्मचारियों के द्वारा ग्राहक को इस बात के बारे में
नहीं बताया जाता.जो खाताधारक उनसे इसके बारे मे पूछते है.वह उन्हें इसके बारे मे
बताते है.इसलिए जब भी कभी बैंक से डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड ले तो बैंक
कर्मचारी से इसके बारे में जरूर पूछें.सिर्फ
पूछने पर ही आपको वह इसके बारे मे बतायेंगे.
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के होते हैं.जैसे
कि मास्टर कार्ड,मेस्ट्रो कार्ड,रूपए कार्ड ,वीजा कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड इन सभी
कार्डो पर दुर्घटना बीमा मूल्य अलग-अलग होता है.यदि
हम बैंक के द्वारा दिए गए डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.तो
हमें यह दुर्घटना बीमा भी मिलता है.इसके लिए हमें बैंक जाकर बैंक अधिकारी से इसकी
जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.
आपके द्वारा इस जानकारी को पढ़ने के हेतु अपना कीमती समय
देने के लिए धन्यवाद और यदि आप ऐसी और भी जानकारी लेना चाहते हैं. तो हमें फॉलो
करते रहे और नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें और इस पोस्ट के सम्बन्ध मे कमेंट
करके जरुर बताएं कि ताकि हम आपको ऐसी जानकारी देते रहे.
एक बार यह मोटिवेशन विडियो जरुर देखे.
No comments:
Post a Comment